कोडरमा, सितम्बर 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पपरामो गांव में रविवार को मधुमक्खियों के हमले में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान करीना कुमारी, पिता संतोष सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रविवार की सुबह करीना अपने भाई दीपांशु और एक पड़ोसी बच्चे के साथ बकरी चराने के लिए गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर टांड की ओर गई थी। कुछ देर बाद तीनों बच्चे रोते-बिलखते घर लौटे। उनके हाथ और सिर पर सूजन थी। पूछने पर बच्चों ने बताया कि बकरी चराने के दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों ने तुरंत बच्चों का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया। इसमें दो बच्चों की हालत में सुधार हुआ, लेकिन करीना की स्थिति लगातार बिगड़ती गई। हालत गंभीर होने पर मंगलवार को उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी ...