कोडरमा, अप्रैल 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के विभिन्न गांवों से गाजे बाजे के साथ रामनवमी झंडा जुलूस निकाला गया। जयनगर दुर्गा मंदिर परिसर में ग्राम ककरचोली,सांथ गोदखर कटहाडीह ईरगोबाद पेठियाबागी तरवन पहाड़पुर समेत 18 गांवों का रामनवमी झंडा जुलूस का मिलन हुआ। वहीं परसाबाद, पिपचो, तिलोकरी, नवाडीह तेतरोन हीरोडीह कन्दरपडीह, चुटियारो चौक, सिंगारडीह, डहुआटोला, करियावां, धरेडीह, तमाय, बिसोडीह गांवों का जुलूस शांति के साथ झंडा मिलन के साथ सभी अखाड़ों में हैरतअंगेज लाठी व तलवार का प्रदर्शन कर किया ‌। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने सभी क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहे और सभी अखाड़ों में पुलिस की तैनाती किया गया था और लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही थी। जयनगर में सभी पूजा पंडालों के साथ सभी अखाड़ों में शांति ...