कोडरमा, नवम्बर 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जयनगर की टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के ककरचोली में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान छह उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया, जिन पर विभाग ने जुर्माना लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता उज्जवल कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई उपभोक्ता मुख्य एलटी लाइन से टोका जोड़कर या मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी करते पाए गए। विभाग ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है, उनमें राम प्रसाद साव पर Rs.7,236, खलील अंसारी पर Rs.5,427, तोहिद अंसारी पर Rs.7,236, सुलेमान अंसारी पर Rs.8,683, मुखलाल साव पर Rs.7,236, बहादुर साव पर Rs.7,236 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभागीय सूत्र...