कोडरमा, जुलाई 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तरवन गांव में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई के दौरान ब्रह्मदेव यादव पर Rs.19,564, रामदेव यादव पर Rs.10,854, बसंती देवी पर Rs.9,648, मुंशी रविदास पर Rs.10,854, रामदेव रजक पर Rs.14,472, कृष्ण प्रसाद रजक पर Rs.11,578, सुनील कुमार पर Rs.14,472 तथा चिंतामणि रजक पर Rs.14,472 का अर्थदंड लगाया गया। सभी आरोपी तरवन गांव के निवासी हैं। इस छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता गजेंद्र टोप्पो, पवन कुमार, सौरभ कुमार सहित कई तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे। विद्युत वि...