कोडरमा, मई 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर में गुरुवार को बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया था। इस दौरान चोरी की रोकथाम को लेकर कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें हसबुल खान पर 9975, आनंद कुमार सिंह और रीता देवी पर 5985, शंकर सिंह 11970, संदीप सिंह 11970, आसिफ खान, सहानी खातून, मो इस्लाम पर 14962, सितारा खातून 16615, सकलदेव कुमार एवं कुलदीप पंडित पर 5985 का जुर्माना भी लगाया गया। मौके पर पवन कुमार, सौरभ कुमार, राजेश बेलदार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...