कोडरमा, जुलाई 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अवैध रूप से बिजली जलाने वालों पर नकेल कसने के लिए बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के परसाबाद, कटिया, मकतपुर, नंदोडीह और बाघमारा में कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आठ लोगों विकास हज़ाम, साकेत गुप्ता, अश्विन कुमार, राजेंद्र सिंह, महेश यादव, जगदीश यादव, दामोदर यादव और केदार मोदी को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। सभी पर जुर्माना लगाया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है। इस अभियान में सहायक विद्युत अभियंता गजेन्द्र टोप्पो, मानव बल कर्मी मुन्ना यादव, सौरभ कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...