कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रघुनियाडीह गांव में बाल विवाह कराए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम गांव पहुंची। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गांव के गणमान्य लोग तथा जिला से आई टीम भी मौजूद रही। प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ एमसीपी (मैट्रिक प्रमाण पत्र) के आधार पर संबंधित बच्ची की उम्र की जांच की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों को भी भरोसे में लिया गया, ताकि किसी प्रकार का संदेह न रहे। जांच के बाद बीडीओ गौतम कुमार ने स्पष्ट किया कि वर्तमान तिथि में संबंधित बच्ची की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई है। इस प्रकार यह मामला बाल विव...