कोडरमा, दिसम्बर 21 -- जयनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडु शमशान घाट के समीप शनिवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक मोड़ आ जाने से बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को उठाया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। घायल युवक की पहचान नंदोडीह निवासी राज के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...