कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार ने एक बड़ा हादसा ला दिया। एक बुलेट और 108 एंबुलेंस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस प्रखंड मुख्यालय की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक बुलेट सीधे एंबुलेंस की ओर बढ़ रही थी। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस चालक ने वाहन को साइड करना चाहा, लेकिन सड़क किनारे खड़ी एक बाइक उसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बावजूद बुलेट की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एंबुलेंस के आगे वाले हिस्से में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद बुलेट सवार ...