कोडरमा, अगस्त 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि तेतरौन पंचायत के बदुलिया गांव के समीप बहने वाली सोती नदी के किनारे प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना के बाद ग्रामीण गोलबंद होने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले की जानकारी जुटा कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों की मांग: दोषियों की हो अविलंब गिरफ्तारी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है। इसपर रोक लगाना अनिवार्य है। मौके पर मनोज शास्त्री, अनुज पांडेय, आदित्य कुमार यादव, सुमित राय, ...