कोडरमा, अगस्त 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर मंगलवार को जयनगर थाना परिसर में विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस एसोसिएशन की टीम द्वारा किया गया। अभियान के दौरान न सिर्फ थाना के पुलिसकर्मियों बल्कि थाना में आए आम लोगों को भी हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रवि और उपाध्यक्ष द्वितीय पंकज कुमार सिंह ने अभियान का नेतृत्व किया। पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाओं में मौत का सबसे बड़ा कारण हेलमेट नहीं पहनना है। हेलमेट केवल नियमों से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का कवच है। उन्होंने जोर दिया कि पुलिसकर्मी खुद पहले नियमों का पालन करें, ताकि समाज में सही संदेश जा सके। इ...