कोडरमा, अक्टूबर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड के कई पंचायतों में विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थाओं का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आकांक्षी प्रखंड सहयोगी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और ब्लॉक फेलो टीम के सदस्य शामिल थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीलोकरी, पिपचो और रूपईडीह पंचायतों में आवास निर्माण में देरी पाए जाने पर लाभुकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...