कोडरमा, जुलाई 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नईटांड़ पंचायत स्थित पथलकुदवा गांव में मुहर्रम को लेकर हुसैनी क्लब की ओर से पारंपरिक तीज़ा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समाजसेवी अरमान खान एवं पंचायत मुखिया किशोर साव ने किया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत प्रतिनिधि इरशाद आलम ने किया। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमों ने भाग लिया। इनमें राजा स्पोर्टिंग क्लब रघुनियाडीह, केजीएन क्लब देवीटांड़, शाहनवाज क्लब बगड़ो, हुसैनी क्लब मोहगाय और चांद क्लब चदरा पिपराडीह शामिल थे। खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, फरसा, बल्लम आदि पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे। प्रतियोगिता में राजा क्लब रघुनियाडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं केजीएन क्लब देवीटांड़ को द्वितीय एवं शाहनवाज क्लब बगड़ो, हुसैनी क्लब ...