कोडरमा, जून 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पत्थर लदा तेज़ रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े एक अन्य हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे खड़े हाइवा का टायर ब्लास्ट हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टकराने वाले हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई। चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे की है, जब एक चालक अपनी हाइवा को सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने गया था। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार हाइवा के चालक को झपकी आ गई, जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और जा भिड़ा। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ...