कोडरमा, अक्टूबर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना गेट के समीप गुरुवार को यातायात विभाग ने वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान ने किया। जांच के दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले कई दोपहिया और अन्य वाहनों को जब्त किया गया। कई वाहन चालकों के पास हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए। मौके पर डीटीओ कार्यालय के अभिषेक मरांडी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। अभियान के दौरान करीब 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...