कोडरमा, मई 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि. जयनगर में नाली नहीं होने से घरों से निकला हुआ गंदा पानी रोड पर ही बहता है। इससे स्थानीय लोगों के अलावा यहां से होकर गुजरनेवाले लोग भी परेशान रहते हैं। मालूम हो कि जयनगर प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के मोदी मुहल्ला की मुख्य सड़क पर घर का गंदा पानी बहते रहता है। इसके कारण सड़क पर पूरी तरह जलजमाव बना रहता है। कारण यह है कि इस मुहल्ले में नाली निर्माण नहीं कराया गया है। यह सड़क कई विद्यालय को जोड़ती है। रोजाना इस रोड से होकर विद्यार्थी स्कूल जाते हैं तो उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात में और परेशानी बढ़ जाती है। वहीं सड़क पर गंदे पानी में जलजमाव के कारण लोगों को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जाने में काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया गया लेकि...