कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धावा दल ने मंगलवार को विभिन्न होटलों और ढाबों पर छापेमारी की। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित हीरोडीह इलाके के एक होटल से तीन नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार, ये बच्चे होटल में बर्तन धोने और सफाई का काम कर रहे थे। मौके पर रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने किया। धावा दल में बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार राणा, दिलीप राणा, सुजीता कुमारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह, ए.एस.आई इस्लाम अंसारी समेत अन्य सदस्य शामिल थे। गौरतलब है कि जस्ट राइट्स फॉर च...