कोडरमा, अक्टूबर 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पावर हाउस डंडाडीह स्थित आइडियल स्कूल के समीप बुधवार को दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, डंडाडीह निवासी मनजीत पासवान एवं सुधीर पासवान अपनी बाइक से पावर हाउस चौक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक, जिस पर जितेंद्र पासवान एवं राहुल पासवान सवार थे, ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सड़क पर गिर गईं, जिसमें जितेंद्र एवं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सड़क से उठाकर जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. सुरेश राम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर...