कोडरमा, सितम्बर 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत जयनगर प्रखंड में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविरों की शुरुआत की गई है। यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा। जयनगर प्रखंड में कुल 16 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिविर स्थल के रूप में चुना गया है। यहां 5000 महिलाओं की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शिविरों में 90 कर्मी, जिनमें आठ चिकित्सक और चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं, को तैनात किया गया है। हर उपकेंद्र पर 106 तरह की दवाएं और जांच किट उपलब्ध करा दी गई हैं। इन शिविरों में महिलाओं का एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर, प्रजनन संबंधी बीमारियां, टीबी...