कोडरमा, नवम्बर 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। घरौंजा पंचायत के घूरमुंडा गांव में रविवार को दिन के उजाले में ही जंगली हाथियों का कहर टूट पड़ा। दर्जनों हाथियों का झुंड श्मशान घाट के रास्ते होते हुए तरिया तरफ के खेतों में घुस आया और देखते ही देखते तैयार धान की फसलों को रौंद डाला। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हाथियों के आने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण अपनी फसल बचाने के लिए बम-पटाखों और मशाल की मदद से हाथियों को भगाने में जुट गए। ग्रामीणों के अनुसार यह झुंड पिछले कई दिनों से इलाके में सक्रिय है। शनिवार को भी हाथियों ने गडगी रेलवे फाटक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि एक सप्ताह पूर्व इन्होंने आसपास के गांवों में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया था। लगातार हो रहे हमलों से लोगों में भय और चिंता व्याप्त है। तरिया तरफ की भूमि को अ...