कोडरमा, अक्टूबर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम सांथ में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 ग्रामदेव्यार्चन अनुष्ठान सह चंडी महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। समापन दिवस पर यज्ञाचार्य बसंत शास्त्री महाराज, उपाचार्य विष्णु कांत पांडेय एवं सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वेदी पूजन, सामूहिक हवन, महाआरती और पूर्णाहुति कराई। इस अवसर पर कन्या पूजन एवं ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वहीं पत्रकार रंजीत कुमार भारती की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद धोबी ने बताया कि बीते तीन दिनों तक गांव धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और भक्ति संगीत से सराबोर रहा। समिति सचिव बैजनाथ प्रस...