कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नईटांड़ पंचायत अंतर्गत मसौंधा गांव में तीज की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक महिला के घर से लाखों के जेवरात, नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता दीपिका कुमारी (पति राजेश कुमार यादव) ने बताया कि वे अपनी जेठानी के साथ तीज कथा सुनने गई थीं। रात करीब एक बजे लौटकर आंगन में सोईं तो अचानक घर के पिछले हिस्से से आवाज आई। पति दिल्ली में काम करते हैं, इसलिए डर के कारण बाहर नहीं निकलीं। फोन पर पति को सूचना दी गई, जिसके बाद पड़ोसी पहुंचे तो देखा कि घर का पिछला दरवाजा टूटा था और पास में बांस की सीढ़ी पड़ी हुई थी। घर में जाकर देखा गया तो आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात व नगदी गायब थे। चोरी हुए सामानों में 100 ग्राम की चांदी की पायल,...