कोडरमा, मई 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को जयनगर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों से तंबाकू बेचने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। यह संयुक्त कार्रवाई जयनगर बाजार, पेठियाबागी में की गई, जहां दुकानों की जांच के दौरान कई दुकानदार खुलेआम तंबाकू उत्पाद बेचते पाए गए। इस दौरान कई दुकानदारों से 650 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मानक विरुद्ध पाए गए खाद्य वस्तुओं की बिक्री पर कड़ी चेतावनी दी। आठ प्रतिष्ठानों को नोटिस भी दिया गया। अलग-अलग प्रतिष्ठानों से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हुई। इस छापेमारी का उद्देश्य सार्वजनिक स्...