कोडरमा, अगस्त 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना क्षेत्र में विगत माह हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि तीन जुलाई 2025 को ग्राम साहेबडीह निवासी शंकर प्रसाद वर्मा के घर हुई डकैती मामले में जयनगर थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रतिभान सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कटहाडीह मैदान के पास छापेमारी की। इस दौरान तीन अपराधियों को दबोचा गया। पूछताछ में अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनकी निशानदेही पर गया जिले के गुरारू स्थित देवी ज्वेलर्स से लूटे गये सोना-चाँदी बरामद किए गए। ज्वेलर्स के संचालक रंधीर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने अपराधियों से ...