कोडरमा, मई 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पूर्वी पंचायत के मुखिया कौसर खान ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया है कि जयनगर में अब तक बाईपास का निर्माण नहीं होने से लोगों को जाम की समस्या से प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है। जाम की समस्या से मरीज अस्पताल, बच्चे स्कूल समय से नहीं पहुंच पाते हैं साथ ही कुछ जगहों पर अतिक्रमण भी किया गया है। मुखिया ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोडरमा द्वारा 12 जगहों पर सोलर जलमीनार का कार्य अधूरा है जिसको पूर्ण करने को मांग की एवं पंचायत के गोडरा आहार में डीएमएफटी फंड से झील निर्माण एवं सुंदरीकरण सहित पीसीसी रोड की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...