कोडरमा, अक्टूबर 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जल गुणवत्ता और अनुश्रवण पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जल सहिया को सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया और प्रत्येक को एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) वितरित की गई। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और जल सहिया की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है। उन्होंने जल सहिया से गांव-गांव जाकर जल की जांच करने और लोगों को सुरक्षित पेयजल के प्रति जागरूक करने का अनुरोध किया। कनीय अभियंता ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि प्रत्येक जल सहिया को एफटीके किट का सही उपयोग सीखना चाहिए ताकि जल की गुणवत्ता में कमी तुरंत पहचानी जा सके और विभा...