कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव से लेकर बाजार तक जमकर आतंक मचाया। एक ओर रूपायडीह गांव में लगातार घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं हुईं, तो दूसरी ओर सरमाटांड़ स्टेशन से कुछ दूरी पहले स्थित एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। एक ही रात में हुई इन वारदातों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपायडीह गांव में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाया। गांव निवासी गीता देवी के घर का ताला तोड़कर चोर करीब 4 हजार रुपये नगद, पायल, सिकड़ी, कान की बाली, बच्चों के कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़िता ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बगल के कमरे में सोए हुए थे और सुबह उठने पर ताला टूटा व सामान बिखरा मिला।...