कोडरमा, अक्टूबर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने गुरुवार को चोरी के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व कनिष्ठ अभियंता (जेई) उज्जवल कुमार तिवारी ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो, मानव बल कर्मी सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय कर्मी भी शामिल थे। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 11 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ जेई उज्जवल कुमार तिवारी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पकड़े गए लोगों में राजन साव, राजन मोटरसाइकिल सर्विस एंड वाशिंग सेंटर, डंडाडीह पावर हाउस, किशुन यादव, पिता छात्रु यादव, डंडाडीह पावर हाउस, किशुन यादव, मां दुर्गा सेल्स, डंडाडीह, शंकर कुमार, पिता अर्जुन धोबी, ग्...