कोडरमा, जून 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना गेट के समीप यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान वाहन चालकों से करीब 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान ने सभी वाहन चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। मौके पर अभिषेक मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...