कोडरमा, मई 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना के सतडीहा पंचायत स्थित ग्राम लधबेदवा में शनिवार की दोपहर एक मकान में आग लग गई। इससे घर में रखे सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। सूचना के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, आग उस वक्त लगी जब घर में एक वृद्ध महिला थी। पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि मकान की छत ढलाई के लिए रखी गई लकड़ी पूरी तरह जल गई। साथ ही घर में रखे जमीन के कागजात, नगदी पचास हजार समेत राशन सहित अन्य सामग्री जल गए। भुक्तभोगी का कहना है कि इससे उसे लगभग चार से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़िता ने प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी...