कोडरमा, सितम्बर 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो निवासी पवन कुमार राम का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पांच सितंबर से अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों के अनुसार प्रिंस कुमार दोपहर करीब 12 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से बाहर चला गया, जिसके बाद से वह अब तक वापस नहीं लौटा है। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर प्रिंस के चाचा मुन्ना कुमार राम ने जयनगर थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने आशंका जताई है कि किशोर कहीं भटक गया होगा या फिर किसी अनहोनी का शिकार हो सकता है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लोगों से भी बच्चे को खोजने में सहयोग की अपील कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...