कोडरमा, अगस्त 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के प्रावधानों के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों को छोड़कर) की प्रवेश कक्षाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विशेष नामांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभिभावकों ने अपने बच्चों के नामांकन हेतु आवेदन जमा किया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) राधा सिंह ने जानकारी दी कि नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रवेश के लिए तीन तथा लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ में प्रवेश के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीपीओ ने बताया कि इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को गुण...