कोडरमा, अगस्त 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जयनगर थाना गेट और पिपचो चौक पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद आईडीबीआई बैंक झुमरी तिलैया शाखा द्वारा एसएस 2 हाई स्कूल परसाबाद परिसर में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिले के 8 सरकारी विद्यालयों को क्रीड़ा एवं मनोरंजन सामग्री प्रदान की गई। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्वच्छता अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है। आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक सामाज...