कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर के दुर्गा मंडप परिसर में तूफान क्लब द्वारा 11वां श्री श्री 108 श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन 27 अगस्त 2025, बुधवार से आरंभ होगा। महोत्सव की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को पंच देव पूजन, वेदी स्थापना, आचार्य सहित ब्राह्मण पूजन एवं संध्या दिव्य आरती से होगी। प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा। विसर्जन के दिन बनारस से लाए गए गंगाजल से शोभायात्रा एवं शांतिपाठ का आयोजन होगा। इस धार्मिक उत्सव में मुख्य आचार्य संत शास्त्री जी महाराज (वैष्णवी आश्रम, गोहला) एवं उपाचार्य पंडित विष्णु कान्त पाण्डेय वैदिक (विभिन्नलुप आश्रम) अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुप्रसिद्ध गायक सरोज सोनी और सुजाय सोनी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने श्रद्धालु...