कोडरमा, जुलाई 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार ने जयनगर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल्यावस्था पूर्व देखभाल, पोषण, शिक्षा तथा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सेविका एवं सहायिकाओं को सख्त निर्देश दिए कि केंद्रों का संचालन पूरी गुणवत्ता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषणयुक्त आहार के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा भी प्रभावी ढंग से दी जानी चाहिए। गौतम कुमार ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पोषण वितरण, बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता की ...