कोडरमा, फरवरी 20 -- जयनगर निज प्रतिनिधि इन दिनों थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है ‌। अवैध रूप महुआ शराब भट्टी संचालकों के द्वारा पुलिस के नाकों के सामने बड़े पैमाने पर महुआ शराब को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अपने दो पहिया वाहन से शराब अड्डों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे नये पीढ़ी के युवक उसके शिकार हो रहे हैं। चाय, नास्ता,पकौड़े व भोजनालय के आड़ में ये लोग महुआ शराब परोस रहे हैं। शराब के आड़ में कई बाहरी लोग आकर शराब पीने के बहाने कई चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि थाना क्षेत्र के चुटियारो, घंघरी, तिलोकरी, खगराडीह, महुआगढा व कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार, तिलैया बस्ती, कोलगरमा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का उत्पादन कर जयनगर थाना क्षेत्र के डुमरडीहा फोरलेन चौक, हीरोड...