कोडरमा, नवम्बर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। क्षेत्र के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले पिपचो चौक में अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही परेशानी पर प्रशासन एक्शन में आ गया है। सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने संयुक्त रूप से बाज़ार का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को सड़क पर सामान फैलाने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि दुकान की सीमा से बाहर फुटपाथ या सड़क पर सामान लगाना अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। कोई दुकानदार निर्देश का उल्लंघन करता पाया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पिपचो चौक अत्यधिक व्यस्त मार्केट है ऐसे में अतिक्रमण से आम जनता, खासकर स्कूली बच्चों, महिलाओं और वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत होती है। इसलिए सभी दुकानदार दुकानों के भीतर ही व...