कोडरमा, सितम्बर 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना गेट के समीप गुरुवार की देर रात एक मवेशी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मृत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे मवेशियों का झुंड खड़ा था, तभी तेज़ रफ्तार वाहन आया और एक मवेशी की जान चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जयनगर की सड़कों पर अक्सर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क पर घूम रहे मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...