कोडरमा, नवम्बर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के घाघडीह के समीप रविवार की शाम करीब छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पिपचो निवासी महादेव राणा (पिता भोली राणा) और उनके भतीजे किशुन राणा (पिता स्व. बासुदेव राणा) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों तिलैया से पूजा का सामान खरीदकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घाघडीह के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि किशुन राणा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जयनगर थाना के एएसआई आशीष हसदा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा कोडरमा सदर अस्पताल भेजवाया। पु...