कोडरमा, अगस्त 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ, जिला कमिटी कोडरमा की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी तीन अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12:00 बजे से धोबी भवन, जयनगर में आयोजित होगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा भविष्य की रणनीति तय करना है। बैठक में संगठनात्मक विस्तार, सदस्यता अभियान, सामाजिक सरोकारों तथा समाज के सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनिंदर राम, जिला सचिव प्रकाश रजक, जिप सदस्य महादेव राम, संरक्षक रामरतन अवध्या, अंगलाल राम, सुशील कुमार, सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...