कोडरमा, अक्टूबर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत तेतरौन, गड़गी और कटिया पंचायतों में शनिवार को बीडीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सहायक अभियंता तारीख अनवर, आवास समन्वयक सुमित कुमार झा, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्य में देरी पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित लाभुकों को नोटिस जारी कर शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा टीम ने मनरेगा योजनाओं, पंचायत भवन, रजिस्टर और अभिलेखों के रखरखाव की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भौतिक स्थिति का सत्यापन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कि...