मधुबनी, अगस्त 31 -- जयनगर। जयनगर बस्ती पंचायत के बाबा पोखर पार्क में शनिवार को स्वास्थ उपकेन्द्र का डॉ. रवि भूषण प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रशांत कुमार स्वास्थ्य प्रबन्धक, ममता सिंह मुखिया जयनगर बस्ती, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा-माले के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि रविवार छोड़ सभी दिन यह उप केन्द्र खुलेगी। यहां लगभग 32 प्रकार की दवाएं उपलब्ध होंगी। मौके पर राजा बहादुर सिंह, बेचन दास, लड्डू पंसारी, धर्मेन्द्र दास, राम जीवन सहनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व मरीजों ने स्वास्थ उपकेन्द्र खुलने पर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...