कोडरमा, जून 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर से बगड़ो तक 54 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क महज चार साल में ही जर्जर हो चुकी है। सीएच स्कूल झुमरीतिलैया से मोरियावा, कटहाडीह होते हुए बगड़ो तक बनाई गई यह सड़क लापरवाही की मिसाल बन गई है। प्रखंड के बेलकतरी मोड़ से कुछ ही दूरी पर यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग से दिन-रात भारी भरकम लोडेड वाहनों का आवागमन होता है, जिससे सड़क की स्थिति और बदतर होती जा रही है। सबसे ज्यादा खतरा रात में होता है जब अंधेरे के कारण गड्ढे नजर नहीं आते और वाहन चालकों को संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है। पिछले चार वर्षों में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोग घायल भी हुए हैं। सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि लोहाडंडा जंगल क्षेत्र में सड़क निर्माण अधूरा पड़ा ह...