कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (अबुआ आवास), पंचायती राज, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने तथा जल संरक्षण संबंधी कार्यों पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही गई। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत बाल विवाह रोकथाम, बाल संरक्षण और प्रवासन रजिस्टर संधारण पर सक्रिय पहल करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा फसल बीमा, मिलेट मिश...