कोडरमा, अप्रैल 27 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में आकांक्षी प्रखंड फेलो के निरीक्षण में अलग-अलग पंचायतों से कुल 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र स्वर्णकार मोहल्ला जयनगर (कोड संख्या-30) को सुबह 8.50 बजे बंद पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने संबंधित आंगनबाड़ी के सेविका, सहायिका व पोषण सखी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बढ़ती गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष निर्देश दिए गए कि बच्चों को समय-समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व केंद्रों ...