कोडरमा, जून 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जयनगर प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योगाचार्य कृति मोदी और कैलाश लाल बरनवाल के मार्गदर्शन में मुख्यालय स्थित सभागार में प्रातः 7 बजे से भव्य योग सत्र आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं प्रमुख अंजू देवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योगाचार्य द्वारा प्रतिभागियों को योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों की जानकारी दी गई। बीडीओ गौतम कुमार ने योग को दैनिक जीवन का आवश्यक हिस्सा बताते...