कोडरमा, मई 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। 23 पंचायत वाले सबसे बड़े प्रखंड में पेयजल की समस्या गंभीर है। इसका सबसे बड़ा कारण जनप्रतिनिधियों की उदासीनता रही है। एक तरफ केंद्र सरकार नल जल के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है,तो दूसरी ओर प्रखंड के मात्र तीन से चार पंचायत में जलमीनार के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है। बाकी पंचायत में कहीं पर मोटर खराब है, तो कहीं अर्द्धनिर्माण होकर कई वर्ष से बंद पड़े हैं। घरौजा में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन जलमीनार पिछले चार साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। उक्त जलमीनार से घरौंजा पंचायत के अलावा खारियोडीह,गोहाल पंचायत में पेयजल आपूर्ति किया जाना है। पर इन पंचायतों में भी शुद्ध पेयजल का नसीब नहीं है। क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि? इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव से इस समस्या को लेकर ब...