कोडरमा, अगस्त 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। झुमरी तिलैया के पूर्णिमा टॉकीज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट शिविर सह मेला एवं संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग (ईस्ट ज़ोन) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रखंड को विशेष सम्मान मिला। इस उपलब्धि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित 25 फ्रंटलाइन वर्कर्सको मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जयनगर की सराहना की गई। मेला स्थल पर जयनगर प्रखंड के छह से अधिक स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों ने अपने उत्पाद व सेवाओं का प्रदर्शन कर स्थानीय नवाचारों की झलक पेश की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जयनगर प्रखंड की यह उपलब्धि जिले के अन्य क्षेत्...