कोडरमा, नवम्बर 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में पारदर्शिता और प्रशासनिक सतर्कता पर विशेष जोर दिया गया। परीक्षा की निगरानी प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने स्वयं की। वहीं केंद्राधीक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 10 के 167 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 122 उपस्थित हुए, जबकि कक्षा 12 के 39 परीक्षार्थियों में से 21 शामिल हुए। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी। शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी,...