कोडरमा, नवम्बर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जयनगर प्रखंड के कटिया (परसाबाद) में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चल रहे कुष्ठ रोग खोज अभियान के दौरान शुक्रवार को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे गांव के घरों तक पहुंचे और ग्रामीणों से सहिया टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे और खोज कार्यों की जानकारी ली। सहियाओं द्वारा खोजे गए 11 संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें 3 नए कुष्ठ मरीज पाए गए। सभी मरीजों का दवा से उपचार तुरंत शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही पुराने कुष्ठ मरीजों की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान डॉ. रमण ने श्वेता शर्मा को संदेहास्पद व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने और सर्वे को और सघन करने का निर्देश दिया। बताया गया कि कटिया गांव में चार सहिया टीम लगातार घर-घर जाकर कुष्ठ क...